Unveiling Swine Flu: Understanding, Prevention, and Response | स्वाइन फ्लू के कारण, लक्षण और उपचार
पंजाब के नाभा ज़िले में स्वाइन फ्लू की दस्तक ,जानिए स्वाइन फ्लू के लक्षण , कारण और बचाव !!!!
स्वाइन फ्लू ( Swine Flu ) एक प्रकार का वायरल बुखार है जो वायरस से फैलता है। स्वाइन इन्फ्लून्जा एक संक्रात्मिक सांस का रोग है जो सिर्फ केवल सूअरों में ही पाया जाता है, पर अब इसका असर मनुष्यों में देखा जा रहा है। स्वाइन फ्लू वायरस चार प्रकार के वायरस के संयोजन के कारण होता है। सन 2009 में इसका पहला प्रभाव मेक्सिको सिटी में देखने को मिला था। WHO की माने तो इन्फ्लुएंजा के नए स्ट्रेन जिसे एन्फ्लूएंजा A (H1N1) कहा जाता है अब मनुष्यों में बड़ी तेज़ी के साथ फ़ैल रहा है।
स्वाइन फ्लू के लक्ष्ण क्या है
- भूख न लगना
- उलटी का होना
- ठंड लगना
- बुखार
- खाँसी
- सिरदर्द
- कमज़ोरी
- थकान
- गले में खराश
- बदन दर्द
- जोड़ों में दर्द
- नाक का बहना