Vinca Rosea Medicinal Uses Hindi- Sadabahar( periwinkle )
Vinca Rosea Medicinal Uses Hindi- Sadabahar( periwinkle ) |
औषिधीय गुणों का भंडार " सदाबहार "
जैसा नाम वैसा काम "सदाबहार ( Vinca Rosea ) एक सदाबहारी पौधा एवम गुणों की खान है। जिसको लगाने मात्र से चारों और हरियाली फ़ैल जाती है। कसेले स्वाद के कारण तृषण भोजी जानवर (Herbivores) इससे दूर ही रहते हैं। सदाबहार पौधे के आस पास कीड़े ,साँप , बिच्छू जैसे ज़हरीले जानवर फटकते भी नहीं जिस कारण आस पास साफ़ सफाई और हरियाली बानी रहती है। इसकी पत्तियों में हानिकारक कीटाणुओं को नष्ट करने की क्षमता होती है। इसलिए इसे सदाबहार( Evergreen ) कहते है।
सदाबहार को इंग्लिश में Periwinkle भी कहते है। इसे सदाफली भी कहते है। आईये अब इसके औषिधीय गुणों के बारे में विस्तार से जानते है।
सदाबहार के औषधिय गुण और उपयोग
- सदाबहार पौधे की जड़ों में Diabetes से लड़ने की क्षमता भरपूर मात्रा में होती है। सो यह मधुमेह के रोगियों के लिए रामबाण दवा है।
- हाई वि पी ( High B P ) उच्च रक्तचाप, मानसिक रोग(Mental stress), चिंता(Anxiety), अनिंद्रा (Insomnia)और पागलपन(Madness) जैसी बिमारियों में भी इसकी जड़ों के पानी की छाल का उपयोग दवा के रूप में किया जाता है।
- इसकी जड़ की छाल को दर्दनिवाशक(Pain reliefer) दवा में इस्तेमाल किया जाता है।
और पढ़े गाय के दूध के गुणकारी फायदे
- हैज़ा(Cholera) रोग में भी इसका बहुत महत्त्व है।
- इसकी पत्तियों का उपयोग गले और फेफड़े की इन्फेक्शन(Infection) को दूर करने के लिए किया जाता है।
- साँप , बिच्छु जैसे खतरनाक प्राणियों के काटने पर इसकी पत्तियों का उपयोग एंटीडोट के रूप में किया जाता है जो ज़हर को काट देता है।
- कैंसर जैसे रोगों से लड़ने की क्षमता होने के कारण इसका उपयोग एंटीकैंसर(Anticancer) के रूप में भी किया जाता है।
- जिन महिलाओं को माहवारी की समस्या होती है उसमें भी सदाबहार की छाल औषिधि का काम करती है।
- दमे के मरीजों के लिए ये बहुत गुणकारी होती है।
- कब्ज के मरीज़ों के लिए इसका उपयोग बीमारी को जड़ से ही ख़त्म कर देता है।
और पढ़े कड़ी पत्ते के गुणकारी फायदे
तो ये थे सदाबहार पौधे के लाभ। अगर अभी भी अपने इसे घर में नहीं लगाया तो आज ही लगाए और इससे होने वाले फायदों का लाभ उठाये।