Unlocking the Power of Flax Seeds: Benefits, Uses, and Side Effects Hindi |अलसी के फायदे, उपयोग और नुकसान
अलसी के यह औषदीये गुण क्या आप जानते थे जान कर आप भी हैरान हो जाओगे!पूरा आर्टिकल पढ़े !
अलसी एक प्रकार के पौधे के बीज होते है जो के 2 फुट लम्बा होता है, पहले इसकी खेती सिर्फ Egypt में ही होती थी, पर अब इसकी खेती पूरी दुनिया में होती है ।अलसी में ओमेगा 3 फैटी एसिड भरपूर मात्रा में उपलभ्ध होता है जो कि हमारे शरीर कि लिए बहुत ज़रूरी होता है। रोज़मर्रा की ज़िन्दगी में अलसी का योगदान, इसकी छोटे से बीजों में छिपा है। यह भरपूर गुणों का खज़ाना है। पेट, दिल और रक्त आदि सभी कि सुचारु रूप से काम करने में अलसी बेहद मददगार होती है। आईये जानते हैं इसकी गुणों और फायदों कि बारे में...
![]() |