Mosambi Juice Benefits For Weight Loss In Hindi | वजन घटाने के लिये पीजिये मौसंबी का जूस| वेट लॉस जूस रेसिपी Weight Loss Juice Recipe
मौसंबी ( Sweet Lime ) फाइबर ,प्रोटीन और विटामिन सी से भरपूर एक प्रक्रित मीठा और स्वादिष्ट फल है जिसका जूस वजन कम करने में कारगर है। असल में एक अध्यनन में ये दावा किया गया है कि सुबह के समय एक गिलास गरम पानी में शहद के साथ एक गिलास मौसंबी का रस पीने से वजन में कटौती पायी गयी है। स्वास्थय विशेषज्ञों के अनुसार अगर आप भी अपने वजन को कम करने के इच्छुक है तो मौसंबी का जूस आपके वजन को कण्ट्रोल करने में आपकी मदद कर सकता है और ये तरीका मशहूर अभिनेताओं ने भी अपनी डाइट में अपनाया है कारण इसकी लोकप्रियता और इच्छुक परिणाम।
वजन घटाने के लिए यदि आप कम कैलोरी या कम वसा वाला विकल्प ढूँढ रहे है तो मौसंबी का जूस आपके लिए एक अच्छा विकल्प है जिसमें कैलोरी बहुत कम मात्रा में पायी जाती है। रीसर्च के मुताविक माहिरों की मने तो मौसंबी के एक गिलास में ( 200ml ) में सिर्फ 31 कैलोरी ही पायी जाती है। मौसम्बी में विटामिन बी काम्प्लेक्स और कैरोटीन की मात्रा काफी होती है जो हमारी स्किन ,आँखों और इम्यून सिस्टम के लिए काफी लाभकारी होती है।
मौसंबी का रस आपकी वसा को कैसे कम करता है
मौसंबी के रस में सिट्रिक एसिड की मात्रा काफी होती है जिसमें खटास ज़्यादा होती है और इसी खटास के कारण आपको भूख तो कम लगती है साथ ही ये आपके मेटाबोलिस्म को बूस्ट करने में भी सहायक है। मौसंबी के जूस में विटामिन सी आपकी चर्बी को जल्दी जलाने और पिघलने में मदद करता है। द जर्नल ऑफ़ द अमेरिकन कॉलेज ऑफ़ न्यूट्रिशन ने बताया कि जिन व्यक्तियों में विटामिन सी ऑक्सीडेज का पर्याप्त स्तर होता है, वे वर्कआउट के दौरान 30 प्रतिशत तेजी से कम स्तर वाले लोगों की तुलना में अधिक होते हैं।